समुद्र मंथन का उल्लेख विष्णुपुराण में मिलता है. समुद्र मंथन से निकले अमृत के बारे में कई लोग जानते हैं. लेकिन अमृत के साथ समुद्र मंथन से 14 वस्तुएं प्रकट हुई थी. इन सभी रत्नों का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. जानते हैं समुद्र मंथन से निकले इन 14 बहुमूल्य रत्नों और इसकी महत्ता के बारे में |